छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, सब्जी-फल मिलेंगे, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रायपुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है. राजधानी में अब 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

lockdown extended in raipur
रायपुर में बढ़ा लॉकडाउन

By

Published : Apr 17, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सबसे खराब स्थिति राजधानी की है. यहां हर दिन औसतन 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रायपुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

जिले में पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया गया है. लेकिन इस दौरान लोगों को कुछ रियायत भी मिलेगी. स्ट्रीट वेंडर फल बेच सकेंगे. इसके अलावा सब्जी, दूध जैसी दैनिक चीजों को बेचने की भी अनुमति होगी. दुकानदार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामान बेच सकेंगे. लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान पूर्णत: बंद रहेगी.

जशपुर में 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

अन्य जिलों में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए रायपुर के साथ-साथ कुछ और जिलों में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

  • दुर्ग में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पहले 6 से 14 अप्रैल तक यहां लॉकडाउन लगाया गया था.
  • जशपुर में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
  • कोरबा में भी 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पहले 12 से 22 अप्रैल तक कोरबा में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.
  • इसके अलावा रायगढ़ में भी 27 अप्रैल की रात 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पहले 14 से 22 अप्रैल तक रायगढ़ में लॉकडाउन लगाया गया था.
  • बेमेतरा में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है. यहां 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
  • गरियाबंद में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. यहां पहले 21 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया था.

मिलेगी थोड़ी राहत !

सीएम के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान गांवों-शहरों में फल और सब्जी की फेरी लगाने की अनुमति जल्द दी जा सकती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को फल और सब्जी की घर-घर आपूर्ति करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है. कई जिलों में जारी लॉकडाउन की अवधि में जन सुविधा के मद्देनजर कलेक्टरों को जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम की ओर से जारी निर्देश में आवश्यक सेवाओं सहित फल, सब्जी, दूध, रसोई गैस की डोर-टू-डोर डिलिवरी करने के लिए छूट देने जैसे बड़े कदम उठाए हैं. आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर को कहा गया है.

इन्हें मिल सकती है छूट

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन अवधि में पेट्रोल पम्प, दवाई दुकान, रसोई गैस एजेंसी, हॉस्पिटल और पशुओं के आहार से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति देने को कहा है. उन्होंने गांवों में सब्जी एवं फल की खेती करने वाले किसानों को भी छूट देने पर सहमति दी है. यदि कोई शहर आकर कॉलोनियों और मोहल्लों में डोर-टू-डोर सब्जी-फल बेचना चाहते हैं, तो उन्हें भी इसकी अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details