छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत 21 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. कई जिलों में 5 मई तक वहीं कई जिलों में 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. कोरोना के बढ़ते केसों के बाद यह फैसला लिया गया है.

LOCKDOWN extended
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन

By

Published : Apr 25, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 11:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी 28 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन न तो नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी और न ही मौतों में कमी आई. शनिवार को प्रदेश में 16,731 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 203 लोगों की मौत हुई. हालात को देखते हुए प्रदेश के 21 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है. रायपुर में पहले 9 से 19 अप्रैल तक तालाबंदी की गई थी. लेकिन कोरोना के केस कम नहीं हुए. इसके बाद 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया था.

छत्तीसगढ़ में इन जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

(लॉकडाउन से जुड़ी अहम जानकारियां)

जिला पहले लॉकडाउन बढ़ाई गई तारीख
रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बालोद, बिलासपुर, जगदलपुर 26 अप्रैल 6 मई
राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, जशपुर, सूरजपुर 26 अप्रैल 5 मई
बेमेतरा, बलरामपुर, अंबिकापुर, नारायणपुर,बीजापुर 26 अप्रैल 5 मई
रायगढ़ 27 अप्रैल 6 मई
कोरबा 27 अप्रैल 5 मई
कवर्धा 29 अप्रैल 6 मई
सुकमा 1 मई 6 मई

नारायणपुर में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

नारायणपुर में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. पहले यहां 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया था. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की यह समय सीमा बढ़ाई गई है. 5 मई सुबह 6 बजे तक यह आदेश प्रभावी होगा. इसके साथ ही बीजापुर में भी लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है.

रायगढ़ 6 मई तक लॉक

रायगढ़ में भी 27 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने लॉकडाउन 6 मई तक बढ़ा दिया है.

विधायक देवेंद्र यादव ने मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया हौसला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी 6 मई तक लॉकडाउन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी लॉकडाउन 6 मई तक बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी कर दिया है. जिले में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था.

दुर्ग में फिर बढ़ा लॉकडाउन

दुर्ग में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. दुर्ग में अब 6 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

कवर्धा में 6 मई तक तालाबंदी

कवर्धा में लॉकडाउन 6 मई तक बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किया है. इससे पहले जिले में 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था.

गरियाबंद में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

गरियाबंद में भी 5 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. गरियाबंद में पहले 26 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया था.

धमतरी भी 5 मई तक लॉक

धमतरी जिले में भी लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है. शनिवार को धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. धमतरी में बीते 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन इस अवधि में कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में गिरावट नहीं आई. लिहाजा लॉकडाउन को 9 दिनों तक आगे बढ़ाते हुए 5 मई तक करने का आदेश जारी किया गया है.

रायपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

बेमेतरा में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर 5 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. विवाह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 10 लोग ही शामिल हो सकते हैं.कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने ये आदेश जारी किया है.

बलरामपुर में 5 मई तक लॉकडाउन

बलरामपुर जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई. इसे देखते हुए कलेक्टर श्याम धावड़े ने लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. अब जिले में 5 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

जशपुर में भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला

जशपुर में भी लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है. जशपुर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया था, लेकिन हालातों को देखते हुए लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

सुनामी है कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली हाईकोर्ट

सूरजपुर में भी बढ़ाई गई लॉकडाउन की सीमा

सूरजपुर में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पहले 13 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिले में तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है.

ऊर्जाधानी कोरबा में भी लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने का फैसला

कोरबा में भी लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

कांकेर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

कांकेर में भी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

बस्तर में 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ा

बस्तर में 6 मई 2021 तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. तो वहीं न्यायधानी बिलासपुर में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है. बिलासपुर में 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. जांजगीर-चाम्पा में भी 6 मई और सरगुजा में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details