छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज से 29 जुलाई तक LOCK हो रही राजधानी, इन जिलों में भी लॉकडाउन का फैसला

कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने जा रहा है. राज्य के किन-किन जिलों में लॉकडाउन लगने जा रहा है, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

lockdown from tomorrow
कल से लॉक होगी राजधानी रायपुर

By

Published : Jul 21, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. प्रदेश में खासतौर पर राजधानी में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी, जिसके बाद सरकार को मंथन करना पड़ा. 18 जुलाई को सीएम भूपेश बघेल ने आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जिले की समीक्षा के बाद कलेक्टर लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं. राजधानी समेत बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, जगदलपुर में भी लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.

मीटिंग में निर्देश दिए गए थे कि अगर आवश्यकता महसूस हो कि संक्रमण रोकने के लिए कर्फ्यू जैसे या पूर्ण लॉकडाउन की जरूरत है, तो 3 या 4 दिन पहले इस बात की अनाउंसमेंट करें. कई जिलों के कलेक्टर ने समीक्षा के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया है.

पढ़ें-COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 28 लोगों की मौत, कुल 1,626 एक्टिव केस

  • रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.
  • कोरबा में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • बेमेतरा जिले में 22 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन है.
  • मुंगेली में भी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • दंतेवाड़ा में 23 जुलाई से लॉकडाउन.
  • अंबिकापुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन.
  • बलौदाबाजार में 22 जुलाई से 28 जुलाई रात तक लॉकडाउन.
  • दुर्ग जिले में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लॉकडाउन.
  • जगदलपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • राजनांदगांव में 23 जुलाई रात से 29 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला.
  • बिलासपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन का फैसला.
  • जांजगीर-चांपा में 24 जुलाई से लॉकडाउन.
  • रायगढ़ और जशपुर में 22 जुलाई से आंशिक लॉकडाउन

लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इस लॉकडाउन में आवश्यक सेवा जैसे दूध, दवा, पेट्रोल, सब्जी, चिकन, रसोई गैस जैसी चीजों छूट दी गई है. लेकिन इसके लिए भी अलग-अलग जिलों में अलग-अलग वक्त निर्धारित किया गया है. रायपुर में दूध विक्रेता शाम 5 बजे से 6.30 तक दूध बांट सकेंगे. हॉकर्स सुबह 6 से 9.30 तक छूट रहेगी. एलपीजी, सीएनजी गैस विक्रय के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक की अ्नुमति मिली है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details