रायपुर: अभनपुर तहसील के गोबरा नवापारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स की लापरवाही की सामने आई है. जानकारी के अनुसार मामला लेबर पेन से जूझ रही एक गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करने के बजाए उसे वापस घर भेजने का है. महिला के घर ने घर पहुंचते ही बच्चे जन्म दिया.
स्थानीय लोग अस्पताल में नर्स की लापरवाही सुनते ही अस्पताल में उमड़ पड़े. लोगों ने बताया कि 'इस अस्पताल के लापरवाह डॉक्टरों और नर्सों के ऐसे रवैये से नगरवासी खासा परेशान हैं'.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि महिला को डिलीवरी के लिए लाया था और उपस्थित डॉक्टर ने जांच कर भर्ती कर दिया गया था. लेकिन अस्पताल से डॉक्टर के जाते ही उपस्थित नर्स यशोदा देवांगन ने डॉक्टर को बिना बताए ही महिला को घर भेज दिया. नर्स ने महिला और परिवार वालों से अभी डिलवरी का समय नहीं होने की बात कही थी, लेकिन घर पहुंचते ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया.