छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है. शनिवार को UK से लौटे एक युवक में कोरोना का लक्षण दिखा था, इसके बाद जांच में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है.
देर रात हुई बैठक
छत्तीसगढ़ सरकार इससे लड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में देर रात मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से माध्यम से प्रदेश के सभी जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ आईजी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि, दूसरे राज्य से आये लोगों को बार्डर पर ही स्कूल, धर्मशाला या अन्य जगहों पर रोककर उनके खाने-पीने की व्यवस्था करें, किसी को भी राज्य के अंदर नहीं आने देने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा इन कैंपों में रहने वाले सभी लोगों की जांच के भी आदेश दिए गए हैं.