छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कैसी शराबबंदी: राजधानी में 2 घंटे ज्यादा छलकेगी मदिरा, ये है नया टाइम

सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में शराब की दुकानें 2 घंटे और खुलेंगी.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : May 29, 2019, 12:17 PM IST

रायपुर:विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों से पूर्ण शराब बंदी का दावा किया था. फिर बाद में सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से राय लेकर शराब बंदी की बात कही. अब शराब बैन करने की बात कहने वाली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में शराब की दुकानें 2 घंटे और खुलेंगी.

सरकार के इस फैसले पर अब प्रदेश भर में सियासत शुरू हो गई है. राज्य के विपक्षी दल ने इस फैसले के बाद सरकार को घेरने की कोशिश की है. राजधानी में शराब बिक्री को लेकर रायपुर कलेक्टर ने एक फैसला किया है. जिसके तहत राजधानी रायपुर में शराब बेचने के समय में बड़ा बदलाव किया गया है.

अब 2 घंटे ज्यादा बिकेगी शराब
पहले रायपुर में दिन के 12 बजे से रात 9 बजे तक शराब दुकानें खुलती थी, जिसमें बदलाव करते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. इसके तहत अब रायपुर में 2 घंटे अधिक शराब बेचने का फैसला लिया गया है. नये समय के मुताबिक शराब दुकानें सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी.

सियासत तो होगी ही
बता दें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले शत प्रतिशत शराब बंदी की बात कहती थी. प्रदेश के लोग कहते हैं इसी मांग को लेकर कांग्रेस सत्ता में भी आई है, लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकार ने शराब की बिक्री पर फैसला दे दिया है. इसके बाद आबकारी विभाग की इस नई नीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पहले कई जगहों पर सेल्स काउंटरों की संख्या बढ़ाने की भी बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details