छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई है. प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों मे भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है.

Light to moderate rains may occur in chhattisgarh
बारिश

By

Published : Jul 24, 2020, 12:06 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. कई जगह पर गरज-चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. वहीं एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है.

राजधानी में बारिश की बात की जाए, तो मानसून शुरू होने के बाद सप्ताह में एक या 2 दिन कुछ देर के लिए बारिश जरूर हो रही थी, लेकिन फिर बारिश के बंद होने के साथ ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा.

जून में हुई थी झमाझम बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून 11 जून को आ चुका था. राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में 21 से 23 जून तक तेज बारिश होने के बाद मानसून पर जैसे विराम लग गया हो. जिसके कारण राजधानी में उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा.

पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश, कई जगह का बढ़ा तापमान

मानसून पर लग गया था ब्रेक

शुरुआती दिनों में बारिश होने के बाद मानसून पर ब्रेक लग गया था. जिस वजह से राजधानी में दिनभर बादल तो छाए रहते थे, लेकिन इसके बाद भी बारिश नहीं होती थी. पिछले 1 हफ्ते से राजधानी में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है, जिससे यहां का मौसम काफी सुहाना हो गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

मानसून द्रोणिका के कारण हो सकती है बारिश

मानसून द्रोणिका बहराइच गोरखपुर, गया, बाकुरा, कोलकाता उसके बाद पूर्व दिशा की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. यह चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उससे लगे हुए गंगटोक पश्चिम बंगाल के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details