छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश के कारण किसान समेत आम लोग भी परेशान हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अभी और बारिश की संभावना जताई है.

Rain
बारिश

By

Published : Sep 21, 2021, 10:36 AM IST

रायपुर :देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश (incessant rain) हो रही है. बीते एक हफ्ते से रुक-रुककर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग (weather department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन तक कई राज्यों में मूसलधार बारिश (heavy rain) की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड गुजरात समेत कई राज्यों में 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन राज्यों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. जबकि 25 सितंबर को भी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से सितंबर माह के अंत तक मूसलधार का सिलसिला जारी रहेगा.

इन राज्यों में होगी मध्यम और तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details