छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Weather: आज मेहरबान हो सकते हैं 'इंद्रदेव', गरज चमक के साथ हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश - Light rain likely in raipur today

रायपुर में एक तरह से बारिश का ब्रेक सा लग गया है. सोमवार को धूप के कारण उमस रही. लेकिन मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आज बारिश की संभावना है.

Light rain likely in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

By

Published : Aug 31, 2021, 10:15 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में बीते 1 सप्ताह से झमाझम या रिमझिम बारिश देखने को नहीं मिली है. जिसके कारण उमस भरी गर्मी भी बढ़ गई है. एक तरह से मानसून ब्रेक जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. सोमवार को भी सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी देखने को मिली. राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी कुछ देर के लिए हुई थी. लेकिन उमस बराबर बनी हुई है. मंगलवार की सुबह राजधानी में काले और हल्के बादल छाए हुए हैं. लेकिन धूप निकली है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

मौसम न्यूज

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र छत्तीसगढ़ उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर और शिवपुरी निम्न दाब के केंद्र विशाखापट्टनम और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.

1 जून से 30 अगस्त तक बारिश के आंकड़े

  • बलोदा बाजार जिले में 718.5 मिलीमीटर बारिश
  • बलरामपुर जिले में 789.3 मिलीमीटर बारिश
  • बस्तर जिले में 777.2 मिलीमीटर बारिश
  • बेमेतरा जिले में 862.8 मिलीमीटर बारिश
  • बीजापुर जिले में 877.1 मिलीमीटर बारिश
  • बिलासपुर जिले में 875.8 मिलीमीटर बारिश
  • दंतेवाड़ा जिले में 840 मिलीमीटर बारिश
  • धमतरी जिले में 629.1 मिलीमीटर बारिश
  • दुर्ग जिले में 684.4 मिलीमीटर बारिश
  • गरियाबंद जिले में 698.6 मिलीमीटर बारिश
  • जांजगीर जिले में 832.4 मिलीमीटर बारिश
  • जसपुर जिले में 810.9 मिलीमीटर बारिश
  • कवर्धा जिले में 690.6 मिलीमीटर बारिश
  • कांकेर जिले में 686.1 मिलीमीटर बारिश
  • कोंडागांव जिले में 784.8 मिलीमीटर बारिश
  • कोरबा जिले में 1051.7 मिली मीटर बारिश
  • कोरिया जिले में 839.9 मिलीमीटर बारिश
  • महासमुंद जिले में 600.9 मिली मीटर बारिश
  • मुंगेली जिले में 725.8 मिलीमीटर बारिश
  • नारायणपुर जिले में 924.2 मिलीमीटर बारिश
  • रायगढ़ जिले में 638.8 मिलीमीटर बारिश
  • रायपुर जिले में 591.1 मिलीमीटर बारिश
  • राजनांदगांव जिले में 595.6 मिलीमीटर बारिश
  • सुकमा जिले में 1279.9 मिलीमीटर बारिश
  • सूरजपुर जिले में 989.7 मिलीमीटर बारिश
  • सरगुजा जिले में 698.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details