रायपुर : राजधानी सहित प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 8 और 9 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे. साथ ही राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ में मौसम फिर लेगा करवट, कई स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश - रायपुर न्यूज
रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है.
अगले 24 घंटों में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी में अभी न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस है. वहीं बादल होने की वजह से तापमान में वृद्धि हो सकती है, लेकिन बादल छटने के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है.
अंबिकापुर के तापमान में आई गिरावट
अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की ओर से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बुधवार और गुरुवार को प्रदेशभर में बादल होने के कारण तापमान में वृद्धि हो सकती है, लेकिन बादल छटने के बाद प्रदेशभर में तापमान और गिर सकता है.