छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: प्रोफेसर को पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में किया गिरफ्तार

चेक बाउंस के मामले में आरोपी पिछले कई सालों से फरार था जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आलेख को गिरफ्तार किया.

प्रोफेसर को पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 6:06 PM IST

रायपुर: राजधानी के विश्वविद्यालय के विधि विभाग में पदस्थ प्रोफेसर को पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 7 सालों से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती और सरस्वती नगर थाना की संयुक्त टीम ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया.

प्रोफेसर को पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ 15 स्थाई वारंट दर्ज
आरोपी प्रोफेसर का नाम आलेख साहू बताया जा रहा है. आलेख ने साल 2013-15 और 2019 में विधि विभाग में रहते हुए चेक जारी किए थे और सभी चेक बाउंस हो गए. इसकी शिकायत राजधानी के सरस्वती नगर थाने में कराई गई थी. सरस्वती नगर थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ 15 मामलों में 15 स्थाई वारंट जारी किए गए थे.

पढ़ें- रायगढ़: 18 साल में लापता हुए 104 बच्चे, मानव तस्करी को रोकने में फेल सरकारी नीति!

कई सालों से था फरार
चेक बाउंस के मामले में आरोपी पिछले कई सालों से फरार था जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आलेख को गिरफ्तार किया. बता दें कि आरोपी आलेख साहू को विश्व विद्यालय प्रबंधन ने मई 2018 में विधि विभाग से निलंबित कर दिया था.

Last Updated : Jun 27, 2019, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details