रायपुर: राजधानी के विश्वविद्यालय के विधि विभाग में पदस्थ प्रोफेसर को पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 7 सालों से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती और सरस्वती नगर थाना की संयुक्त टीम ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया.
आरोपी के खिलाफ 15 स्थाई वारंट दर्ज
आरोपी प्रोफेसर का नाम आलेख साहू बताया जा रहा है. आलेख ने साल 2013-15 और 2019 में विधि विभाग में रहते हुए चेक जारी किए थे और सभी चेक बाउंस हो गए. इसकी शिकायत राजधानी के सरस्वती नगर थाने में कराई गई थी. सरस्वती नगर थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ 15 मामलों में 15 स्थाई वारंट जारी किए गए थे.