रायपुर: आबकारी विभाग ने प्रदेश में सोमवार से सभी शराब दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया है, साथ ही शराब की होम डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. सरकार के इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की मानें तो जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार शराब की होम डिलीवरी शुरू करने वाली है.
शराब दुकान खोलने के फैसले का नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध 'शराबखोरी तेजी से बढ़ेगी'
दरअसल, छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. धरमलाल कौशिक ने कहा है कि, 'शराब की होम डिलीवरी किसी भी मायने में सही नहीं हो सकती. इससे प्रदेश में शराब खोरी तेजी से बढ़ेगी. वहीं राज्य सरकार केवल पैसे कमाना चाहती है. इसलिए इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं'.
शराब दुकान खोलने के फैसले का नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध विशेष रूप से कौशिक ने आदेश पत्र के चौथे क्रमांक का उल्लेख करते हुए यह भी आरोप लगाया कि किस तरह से राज्य सरकार शराब से कमाई करना चाहती है. इसके लिए उन्होंने उस पत्र का हवाला दिया जिसे राज्य सरकार ने आबकारी विभाग को सर्कुलेट किया था.
शराब दुकान खोलने के फैसले का नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध