छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सलवाद पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, योजनाओं पर उठाए सवाल

छत्तीसगढ़ में नक्सल घटनाओं में दोबारा तेजी से होने लगी है. BJP ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार क्या कर रही है जब प्रदेश में हत्या का दौर चल रहा है. उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

By

Published : Sep 12, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 6:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सलवाद के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में लगा है. BJP ने भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला बोला है. छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश भर में नक्सलवाद की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. दिन प्रतिदिन हत्या का दौर चल रहा है. नक्सली बेखौफ होकर ग्रामीणों और आम लोगों को भी अपना शिकार बना रहे हैं.

विपक्ष ने सरकार को घेरा

नक्सलियों का हौसला बढ़ा

धरमलाल कौशिक ने हाल के दिनों में हुई नक्सल गतिविधियों को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में लगातार इस तरह के मामले भी सामने आए हैं. शुक्रवार को वन विभाग के रेंजर को नक्सलियों ने बेदर्दी से मार दिया है. जो लोग पुलिस भर्ती में जा रहे थे, ऐसे करीब 13 परिवारों को गांव से निकाल दिया गया है. इन सब हालातों को देखकर लग रहा है कि नक्सलियों का हौसला काफी बढ़ा हुआ है. लगातार ग्रामीण को, ठेकेदार को, सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को नक्सली अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा लग रहा है प्रदेश में हत्या का दौर चल रहा है.

पढ़ें:जगदलपुर: शहीद रेंजर को दी गई श्रद्धांजलि, नक्सलियों ने की थी हत्या

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बने 20 महीने हो गए हैं. लेकिन सरकार ने नक्सली उन्मूलन के लिए अब तक क्या योजना बनाई है इसकी कोई जानकारी नहीं है. नक्सली उन्मूलन को लेकर आगे भी क्या योजना बन रही है इसे लेकर कोई स्पष्ट रूपरेखा भी नहीं है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो जिस प्रकार से हत्या का दौर जारी है सामान्य नागरिक भी नक्सलियों से खौफ और डर में हैं. यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय है बना हुआ है.

तेज हो रही नक्सल घटनाएं

हाल के कुछ महीनों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने तेजी से अभियान चलाया है. इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने की भी कोशिश की गई. कई बड़े कैडर के नक्सलियों ने सरेंडर किया. लेकिन नक्सल घटनाएं दोबारा तेजी से होने लगी हैं. नक्सली दोबारा बीजापुर और नरायणपुर की ओर अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल के दिनों में हुई नक्सल घटनाओं पर नजर डाली जाए तो 5 सितंबर को धुर नक्सल प्रभावित गंगलूर थानक्षेत्र के मेटापाल, पुसनार में नक्सलियों ने अपहरण किए गए 25 ग्रामीणों में से 4 ग्रामीणों की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. भैरमगढ़ क्षेत्र के जांगला के पास कोन्ड्रोजी में नक्सलियों ने भैरमगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर रथ राम पटेल की हत्या कर दी है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details