रायपुर:1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाना है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ सरकार की वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण में 1 मई से 18 साल से ज्यादा के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर भी दे दिया है. लेकिन 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनशन के लिए राज्य सरकार की तैयारी नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री के बयान से यही लगता है कि सरकार वैक्सीनशन को टालने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि सरकार के तरफ से गोलमोल जवाब आ रहा है. राज्य सरकार केंद्र से बात करना छोड़ कंपनी से बात करें, कंपनी से पूछे कि ऑर्डर की गई वैक्सीन कब तक मिलेगी.