छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh top ten news: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें @ 11 AM - बीजापुर के कांग्रेसी नेता अजय सिंह निष्कासित

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव चार जिलों के दौरे पर रवाना हो गए हैं. आज सीएम भूपेश बघेल बलरामपुर के सामरी का दौरा करेंगे. बीजापुर के कांग्रेस नेता अजय सिंह को पार्टी ने छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. इसके अलावा सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर...

Chhattisgarh top ten news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

By

Published : May 4, 2022, 11:05 AM IST

Updated : May 4, 2022, 11:40 AM IST

4 जिलों के दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हुए रवाना, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 4 जिलों के दौरे पर रवाना हो गए हैं. वे दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कांकेर और धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

मुझे पार्टी से निष्कासित कराने में विधायक का हाथ, मरते दम तक नहीं छोड़ूंगा कांग्रेस पार्टी: निष्कासित नेता अजय सिंह

बीजापुर के कांग्रेसी नेता अजय सिंह को कांग्रेस कमेटी में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना पाया गया. जिसके चलते अजय सिंह को कांग्रेस ने छह वर्षों के लिए पार्टी से निकाल दिया है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज

कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जुट गई है. विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल इलेक्शन मोड में उतर चुके हैं. चार मई से सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे की शुरुआत बलरामपुर से हो रही है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे, कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) छत्तीसगढ़ के बीजापुर के दौरे परपहुंचेंगे. मंत्री नित्यानंद राय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद जिले में किये गए विकास कार्यों का जायजा लेंगे.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

सीएम भूपेश बघेल करेंगे सामरी से दौरे की शुरुआत, जानिए कैसी है विधानसभा की स्थिति

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) सामरी विधानसभा का दौरा करने वाले हैं. इस विधानसभा में जाकर वो लोगों से वन टू वन मुलाकात करेंगे. आईए जानते हैं कैसी है सामरी विधानसभा की स्थिति.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ का मौसम: एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार, अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट

छत्तीसगढ़ में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार है. वहीं मंगलवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुंगेली में 44.9 डिग्री दर्ज किया गया जबकि रायपुर में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

CG Petrol Diesel Price Today: छत्तीसगढ़ में जानिए आज पेट्रोल-डीजल का रेट

Chhattisgarh Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जिससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कोयला खदानों में मजदूरों की संख्या घट रही, वेज रिवीजन में भी मजाक: नाथूलाल पांडेय

कोरबा कोल इंडिया लिमिटेड वेज बोर्ड जेबीसीसीआई के सदस्य मजदूर नेता नाथूलाल पांडे (Labor leader Nathulal Pandey, member of Wage Board JBCCI) से ईटीवी भारत ने देश में कोयले की कमी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. नाथूलाल पांडे ने मजदूरों की घटती संख्या (Half of workers in coal mines of Korba ) पर चिंता जताई.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Naxalites killed villager in Bijapur:बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को किया अगवा, फिर एक को उतारा मौत के घाट

बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को पहले अगवा किया. फिर एक की (Naxalites killed villager in Bijapur) हत्या कर दी. एक अन्य ग्रामीण को नक्सलियों ने रिहा कर दिया. इस मामले में पुलिस दूसरे ग्रामीण से पूछताछ कर रही है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

रायपुर के मेयर एजाज ढेबर बने मितान, हितग्राही को घर जाकर दिया सर्टिफिकेट

रायपुर के मेयर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Ejaz Dhebar) ने मितान योजना के अंतर्गत हितग्राही के घर जाकर सर्टिफिकेट दिया. जिसकी अब सभी जगह प्रशंसा हो रही है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Last Updated : May 4, 2022, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details