छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Latest Chhattisgarh Big Breaking: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: जेसीसीजे ने नए प्रत्याशी नरेंद्र सोनी को दिया टिकट - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

Latest Chhattisgarh Big Breaking
Latest Chhattisgarh Big Breaking

By

Published : Mar 23, 2022, 9:27 AM IST

Updated : Mar 23, 2022, 1:17 PM IST

13:15 March 23

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: जेसीसीजे ने नए प्रत्याशी नरेंद्र सोनी को दिया टिकट

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जेसीसीजे ने नए प्रत्याशी नरेंद्र सोनी को टिकट दिया है.

12:00 March 23

खैरागढ़ उपचुनाव 2022: बीजेपी ने पूर्व विधायक कोमल जंघेल को बनाया प्रत्याशी

राजनांदगांव:खैरागढ़ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने नए प्रत्याशी कोमल जंघेल को बनाया है. पूर्व विधायक पर बीजेपी ने फिर से दांव लगाया है. कोमल जंघेल विधानसभा 2018 के चुनाव में दूसरे स्थान पर थे. जेसीसीजे के देवव्रत सिंह से बहुत कम वोटों से हारे थे.

06:51 March 23

नारायणपुर: नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर सड़क खोदकर किया मार्ग बंद, टांगे लाल बैनर

नारायणपुर:ओरछा मार्ग के बटुम के पास मंगलवार देर रात नक्सलियों ने सड़क को दो जगहों से काटकर मार्ग को अवरूद्ध किया. सड़क पर विधुत पोल भी डालें. आज बुधवार सुबह ओरछा से मुख्यालय जाने वाली सभी यात्री बस ओरछा में ही फंसी. वहीं ओरछा साप्ताहिक बाजार जाने वाले सभी वाहने ओरछा तक नहीं पहुंची. मार्ग अवरूद्ध होने से छोटेडोंगर माता मावली मेला में भी असर पड़ा है. बैनर में आदिवासी महिलाओं पर बढ़ रही मनुवादी प्रीतसत्तात्मक हिंसा के खिलाफ संघर्ष करें. महिलाओं को पुरूष की गुलाम समझने वाले मनुधर्म शास्त्र को दफना दो के लाल बैनर लगाये गए हैं.

Last Updated : Mar 23, 2022, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details