श्रीनगर/उत्तराखंड: प्रदेश में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है और भूस्खलन से कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही खतरनाक बना हुआ है. ऋषिकेश श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 पर लगातार भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, हाईवे के तोताघाटी पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है और हल्की सी बारिश में बोल्डर गिर रहे हैं. ऐसी ही भयावह तस्वीर तोताघाटी से सामने आई है, जहां हाईवे पर देखते-देखते ही लगातार बोल्डर गिर रहे हैं.
गौर हो कि इन दिनों पहाड़ों पर सफर करना खतरनाक बना हुआ है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. खास तौर पर ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर आये दिन पहाड़ियां दरक रही हैं. जहां चमधार में प्रशासन ने मार्ग पर यातायात शुरू कर दिया है. वहीं, तोताघाटी में बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है.