रायपुर : आरंग नगर पालिका ने साढे़ सात एकड़ की जमीन से अवैध कब्जा हटाया. अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए आरंग पुलिस भी पालिका प्रशासन के साथ मौके पर मौजूद रही.
आरंग: गौठान बनाने के लिए साढ़े सात एकड़ की जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा
शासकीय भूमि पर कई वर्षों से किसानों ने कब्जा कर लिया था, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया है.
आरंग नगर पालिका के सीएमओ सौरभ शर्मा ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा और बारी के अंतर्गत गौठान बनाने के लिए इस भूमि का उपयोग किया जाएगा.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी
नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि गौठान के लिए जो जगह चयनित की गई है, उस शासकीय भूमि पर कई वर्षों से किसानों ने कब्जा कर लिया था, जिसे शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया. उन्होंने आश्वस्त किया है कि गौठान का निर्माण बहुत तेज गति से किया जाएगा और पशुधन के अलावा सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को रखा भी जाएगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जाएगी.