छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: नई रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटन को मिली स्वीकृति

जिले में नई रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटन को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अंतर्विभागीय बैठक ली. जिसमें परियोजना के लिए भूमि आबंटन को स्वीकृति दे दी गई.

Land allocation approved for new rail project
रायगढ़: नई रेल परियोजना के लिए भूमि आबंटन को मिली स्वीकृति

By

Published : May 6, 2020, 10:20 PM IST

रायपुर: प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित राजस्व विभाग की अंतर विभागीय समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में खरसिया से धरमजयगढ़ और घरघोड़ा से डोंगामौहा की रेल लाइन सहित 104 किलोमीटर बरौद फीडर रेल लाईन/साईडिंग के लिए शासकीय भूमि का हस्तांतरण और भारतीय रेल विभाग को विशेष रेल परियोजना के लिए पूर्व रेल गलियारे उरगा से धरमजयगढ़ तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए शासकीय भूमि का आबंटन का प्रस्ताव पारित किया गया.

रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटन के लिए ‌नियमानुसार छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता के तहत निर्धारित प्रक्रिया, भू भाटक निर्धारित कर भारतीय रेल विभाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को विशेष शर्तों पर हस्तांतरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है.

इन जमीनों के आबंटन का प्रस्ताव

  • रेल परियोजना के लिए रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ तहसील के पुसलदा गांव की 1.026 हेक्टेयर
  • चितापाली की 0.232 हेक्टेयर जमीन
  • चंद्रशेखरपुर की 0. 874 हेक्टेयर जमीन
  • रूंपूगी की 0.341हेक्टेयर जमीन
  • दुर्गापुर की 0.92 8 हेक्टेयर जमीन
  • फगुरम की 13 .718 हेक्टेयर जमीन
  • कटाईपाली गांव की 1.026 हेक्टेयर जमीन
  • इन शासकीय भूमि को विशेष रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

लोगों को मिलेगा फायदा: मंत्री जयसिंह

राजस्व मंत्री ने कहा कि लंबे समय से प्रस्तावित इस रेल्वे परियोजना को अंतर्विभागीय समिति की बैठक में स्वीकृति कराया गया. इस नए रेल परियोजना का जनता को फायदा मिलेगा और विकास कार्यों को गति भी मिलेगी. बेहतर यातायात के संसाधन होने से क्षेत्र में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा.

मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सुगम यातायात बेहद जरूरी है.

बैठक में अधिकारी रहे मौजूद

बैठक मे राजस्व सचिव रीता शांडिल्य, वाणिज्यिक कर पंजीयक पी संगीता, अपर सचिव (वित्त) सतीष पांडेय मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details