रायपुर:प्रशासन की उदानसीनता के चलते शहर के कई गार्डन इन दिनों बदहाल स्थिति में हैं. देखरेख के अभाव में गार्डन और पार्क में अव्यवस्था का आलम है. शासन द्वारा बनाये गए गार्डनों में अब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. स्वास्थ के प्रति जागरूक लोग सुबह से ही गार्डनों में अपने सुबह की शुरुआत करते हैं.
साफ-सफाई की कमी
रायपुर के कबीरनगर इलाके में शासन की ओर से बनाए गए उड़ान गार्डन आज साफ सफाई के अभाव में कचरे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. वहीं बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी टूटे हुए हैं. इससे कभी भी हादसा हो सकता है.