छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रखरखाव के अभाव में उड़ान गॉर्डन की स्थिति बदहाल - उड़न गॉर्डन

शहर में गार्डन और पार्क की स्थिति बदहाल है. गार्डन में साफ-सफाई का अभाव है. जिस पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं.

lack of facilities in udan garden
गार्डन में अव्यवस्था

By

Published : Jan 24, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 5:59 PM IST

रायपुर:प्रशासन की उदानसीनता के चलते शहर के कई गार्डन इन दिनों बदहाल स्थिति में हैं. देखरेख के अभाव में गार्डन और पार्क में अव्यवस्था का आलम है. शासन द्वारा बनाये गए गार्डनों में अब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. स्वास्थ के प्रति जागरूक लोग सुबह से ही गार्डनों में अपने सुबह की शुरुआत करते हैं.

गार्डन में अव्यवस्था

साफ-सफाई की कमी

रायपुर के कबीरनगर इलाके में शासन की ओर से बनाए गए उड़ान गार्डन आज साफ सफाई के अभाव में कचरे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. वहीं बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी टूटे हुए हैं. इससे कभी भी हादसा हो सकता है.

गार्डन में फैली गंदगी

पढ़ें:SPECIAL: उदासीनता के शिकार गुरु तेग बहादुर उद्यान में बच्चे आकर हो रहे हैं निराश

बंद पड़ा फव्वारा

गार्डन से लगे बाउंड्रीवॉल के सामने सीवरेज का ढक्कन भी खुला हुआ है. जो कि दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है. गार्डन में लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए फव्वारा भी बंद पड़ा हुआ है. जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. जिसपर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Last Updated : Jan 24, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details