छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद हंगामा, घटना स्थल पर पहुंचे विधायक सत्यनारायण शर्मा - विधायक सत्यनारायण शर्मा

रायपुर के कबीर नगर के पास रिंग रोड पर सड़क हादसे में ट्रक ने एक मजदूर को टक्कर मार दिया, जिससे मजूदर की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और इस घटना की जानकारी ली.

Road accident in Raipur
रायपुर में सड़क हादसा

By

Published : Jun 21, 2020, 7:31 PM IST

रायपुर: शहर के कबीर नगर के पास रिंग रोड पर रविवार को सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक टाटीबंध में रहता था. मृतक का नाम मदन यादव है. जिसकी उम्र 50 साल थी.

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक सतनारायण शर्मा

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बवाल काटना शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे. जिसके बाद घटना स्थल पर तत्काल पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया गया. साथ ही घटना स्थल पर विधायक सतनारायण शर्मा भी पहुंचे और लोगों से बात की.

विधायक ने दिए डिवाइडर बनाने के निर्देश

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक सत्यनारायण शर्मा ने दुर्घटना को रोकने के लिए डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए हैं और नियम तोड़ने वालों पर उचित कार्रवाई करने को कहा गया. बता दें कि 10 दिन पहले भी कबीर नगर रिंग रोड पर सड़क दुर्घटना हुई थी. लगातार हो रहे सड़क हादसों पर कबीर नगर के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार की दुर्घटना के बाद एक बार फिर से लोगों का गुस्सा भड़का और पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा.

पिछले हफ्ते भी हुआ था एक्सीडेंट

सीएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि क्रॉसिंग होने के कारण अक्सर हादसा होने की आशंका बनी रहती है. पिछले हफ्ते भी एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद कबीर नगर थाने ने ब्रेकर बढ़ाए जाने के साथ चेतावनी के लिए साइन बोर्ड और ट्रकों की गति सीमा का एक बोर्ड लगाने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details