छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अभनपुर पुलिस की मदद से अपने घर पहुंचे मजदूर - रायपुर में लॉकडाउन

अभनपुर थाना प्रभारी की मदद से 25 मजदूर अपने घर पहुंच गए हैं. दरअसल टाटीबंध से 25 मजदूर ट्रक में बैठकर जगदलपुर के लिए निकले थे, जिसके लिए थाना प्रभारी ने बस की व्यवस्था करवाई और उन्हें उनके गृहग्राम तक पहुंचाया गया.

Laborers reached their home
अभनपुर पुलिस की मदद से अपने घर पहुंचे मजदूर

By

Published : May 20, 2020, 3:48 PM IST

रायपुर: अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू ने 25 मजदूरों को उनके घर तक पहुंचवाने की व्यवस्था की. उन्होंने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गृहग्राम भेजा है. थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रायपुर के टाटीबंध से 25 मजदूर ट्रक में बैठकर आ रहे हैं और उन्हें जगदलपुर जाना है, जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ टाटीबंध पहुंचे और वहां से मजदूरों को जगदलपुर के लिए रवाना किया.

पढ़ें: दुर्ग पुलिस की मानवीय पहल, प्रवासी मजदूरों को बांटे गमछा और चप्पल

बता दें कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था. वहीं लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन के कारण मजदूरों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है, जिसके कारण वे किसी भी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं. शासन-प्रशासन की लाख कोशिशें भी उन्हें रोक नहीं पाईं. लॉकडाउन 3 में सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं, इसके साथ ही कई सौ बसें भी पूरे देश में चलाई गईं. वहीं अब लॉकडाउन 4 में और ज्यादा छूट मिल गई है, जिसके बाद मजदूरों का अपने घर वापस लौटने का सिलसिला जारी है. कई मजदूर घर वापस लौटने के लिए ट्रकों का भी सहारा ले रहे हैं और इस दौरान हादसों और धोखाधड़ी के भी शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details