रायपुर: पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के तहत शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. यहां रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने परिवार के साथ आदर्श विद्यालय में बने मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता दर्ज करने की बात कही.
रायपुर उत्तर से कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया मतदान
रायपुर उत्तर से विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने परिवार के साथ आदर्श विद्यालय में बने मतदान केंद्र में मतदान किया.
विधायक कुलदीप जुनेजा ने डाला वोट
अप्रत्यक्ष रूप से महापौर चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व में 1994 के दौरान उनके बड़े भाई बलबीर सिंह जुनेजा महापौर चुने गए थे उस समय पार्षदों का भी महत्त्व होता था. वही महत्व अब इस अप्रत्यक्ष प्रणाली में भी दिखाई देगी. उन्होंने लोगों से सही प्रत्याशी चुनने की अपील की है.