छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

raipur today market report : जानिए सोना, चांदी और पेट्रोल डीजल की कीमतें, मंडी का भाव भी समझिए - रायपुर सब्जी मंडी का भाव

आज रायपुर के बाजार का क्या हाल है. सर्राफा बाजार की क्या स्थिति है. सोने और चांदी के रेट कैसे हैं. पेट्रोल, डीजल की क्या स्थिति है. सब्जी मंडी का क्या हाल है. इस सबको जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट.

raipur today market report
रायपुर के बाजार का क्या हाल

By

Published : May 3, 2023, 8:37 AM IST

रायपुर: दिन की शुरुआत के साथ आम लोगों को बाजार का हाल जानने की उत्सुकता रहती है. ऐसे में हम आपको छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाजार का हाल बताने जा रहे हैं. सबसे पहले शुरूआत रायपुर के सर्राफा बाजार से करते हैं. रायपुर में सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो आज 24 कैरेट एक ग्राम सोने की कीमत रायपुर में 6065 रुपये है. जबकि 24 कैरेट श्रेणी में 10 ग्राम सोने की कीमत 60650 रुपये है. बात करें 22 कैरेट सोने की तो इस श्रेणी में एक ग्राम सोने की कीमत 5560 रुपये है. जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत 55596 रुपये है. दो मई की तुलना में सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक सप्ताह पहले की कीमत के मुकाबले सोने के 24 कैरेट की कीमत में 1.12% का इजाफा हुआ है.

रायपुर में चांदी का क्या है रेट: बात करें चांदी की कीमत की तो, रायपुर में 10 ग्राम चांदी की कीमत आज 761 रूपये है. जबकि 100 ग्राम चांदी की कीमत 7609 रुपये है. एक किलो चांदी का मूल्य आज 76090 रुपये है. दो मई की तुलना में आज चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक सप्ताह पहले की तुलना में चांदी की कीमत में कुल 2.67 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक सप्ताह पहले एक किलो चांदी का मूल्य 74,110 रुपये था.

पेट्रोल डीजल और एलपीजी की कीमतों पर नजर: अब बात छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की करते हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत आज 102 रुपये 45 पैसे प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95 रुपये 44 पैसे प्रति लीटर है. 14.2 Kg एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज 1,174 रुपये है. दो मई को रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.66 पैसे प्रति लीटर थी. इस हिसाब से आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 21 पैसे की कमी आई है. दो मई की तुलना में आज डीजल की कीमत में भी प्रति लीटर 20 पैसे की कमी दर्ज की गई है. जबकि 14.2 Kg एलपीजी सिलेंडर कीमत में दो मई की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: chhattisgarh price today: सोना चांदी और पेट्रोल डीजल के कीमत में कोई बदलाव नहीं, फल और सब्जी का भाव बढ़ा

रायपुर सब्जी मंडी का भाव: रायपुर सब्जी मंडी की बात करें तो यहां बारिश की वजह से कुछ सब्जियों के दाम चढ़े हैं. जिसमें भिंडी, परवल, सहित हरी सब्जियों की कीमतों में औसतन पांच रुपये की तेजी देखी जा रही है. जबकि आलू की कीमत पहले की तरह 15 रुपये प्रति किलो है. प्याज की कीमत भी पहले की तरह 10 रुपये किलो है. अदरक 160 रुपए किलो, हरी मिर्च 40 रुपए किलो, धनिया पत्ती 80 रुपए किलो, लहसुन 100 रुपए किलो की दर से बिक रहा है. इसी तरह बारिश की वजह से फलों के दाम में भी थोड़ी तेजी देखी जा रही है. पका हुआ केला 62 रुपए दर्जन, सेव 145 रुपए किलो और अनार 145 रुपए किलो बिक रहा है. बांकी फलों की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details