छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन खरीदारी करने से पहले जानें शुभ मुहूर्त - छोटी दीपावली

दीपावली (Diwali) से पहले धनतरेस (Dhanteras) का दिन आता है. ये दिन आभूषण (buy jewelery) खरीदने के अलावा कुबेर (Kuber) और धन्वन्तरि (Dhanwantari) की पूजा के लिए शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप धनतेरस (Dhanteras) की पूजा (worship) करने जा रहे हैं तो इन शुभ मुहुर्तों (Auspicious time) को जान लें.

dhanteras day
धनतेरस के दिन

By

Published : Nov 1, 2021, 1:28 PM IST

रायपुरः दीवाली (Diwali) के दो दिन पहले धनतेरस (Dhanteras) मनाया जाता है. इस दिन धनवन्तरी (Dhanwantari) सहित कुबेर (Kuber) की पूजा भी की जाती है. साथ ही शुभ मुहुर्त में खरीदारी (Shopping) का भी अलग महत्व है. ऐसे में अगर आप भी धनतेरस के दिन पूजा के साथ कोई शुभ काम करने जा रहे हैं तो इन शुभ मुहुर्तों (Auspicious time) को जान लें.

Diwali 2021: नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली, इस दिन होती है यमराज की पूजा

धनत्रयोदशी के दिन महत्वपूर्ण समय एवं मुहूर्त

  • दिन- मंगलवार, 02 नवंबर
  • सूर्योदय- 06:33 AM
  • सूर्यास्त- 05:47 PM
  • तिथि- त्रयोदशी, सुबह 11:31 बजे से 03 नवम्बर, सुबह 09:02 बजे तक
  • अभिजीत (abhijit muhurta) मुहूर्त- सुबह 11:50 बजे से 12:33 बजे तक
  • विजय (vijay muhurat) मुहूर्त- दोपहर 02:03 बजे से 02:47 बजे तक
  • राहुकाल (rahu kaal) - दोपहर 02:59 बजे से 04:23 बजे तक
  • योग- वैधृति शाम 06:13 बजे तक, विष्कम्भ
    जान लें शुभ मुहूर्त

पूजा का शुभ मुहूर्त

  • पहला मुहूर्त प्रदोष काल- शाम 05:50 बजे से 08:21 बजे तक
  • दूसरा मुहूर्त वृषभ लग्न काल- शाम 06:32 बजे से 08:30 बजे तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details