रायपुर:जापान की कंपनी ALI Technologies ने दुनिया की पहली प्रैक्टिकल होवर बाइक XTURISMO लिमिटेड एडीशन का वीडियो जारी किया है.
जापान में उड़ने वाली बाइक की बिक्री भी शुरू हो गई है. इस बाइक की कीमत करीब 6 लाख 80 हजार डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये रखी गई है. मंगलवार से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल ‘एक्स टूरिजमो लिमिटेड एडिशन’ (Ex Tourismo Limited Edition) नाम की इस बाइक को शहर से दूर खुली जगहों पर ही उड़ाया जा सकेगा.