रायपुर : लॉकडाउन की वजह से बहुत से व्यवसाय प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से आम आदमी के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. कई रोजगार से जुड़े लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट आ गया है, लेकिन एक कारोबार ऐसा है जो फायदे में है और वो है पतंग का कारोबार. लॉकडाउन का असर पतंग के व्यवसाय पर बिलकुल उल्टा पड़ा है. बीते सालों की अपेक्षा इस साल पतंग का व्यापार ज्यादा हो रहा है.
लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है. इस दौरान लोग अपना समय बिताने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं, जिनमें से एक है पंतगबाजी. दिनभर लोग तेज धूप के कारण अपने घरों में कैद रहते हैं, लेकिन सुबह और शाम होते ही अपनी छतों पर पंतग उड़ाने के लिए पहुंच जाते हैं. लोग अपने बच्चों के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. ETV भारत ने पतंग के थोक व्यापारियों से इस विषय में बातचीत की.
पंतग की डिमांड बढ़ी
शहर के सत्ती बाजार में कई सालों से पतंग का व्यवसाय करने वाले संजय कसार ने बताया कि उनका व्यापार ठीक चल रहा है. गर्मियों के समय में लोग पतंगबाजी नहीं करते हैं, लेकिन इस बार लोग लॉकडाउन के चलते इस मौसम में भी पतंग उड़ा रहे हैं. जिसकी वजह से पतंग और मांजे की डिमांड बढ़ी है. पतंग की मांग बढ़ने से शहर के अलग-अलग क्षेत्र से छोटे दुकानदार भी पतंग खरीदने आ रहे हैं.
त्योहार के दिन से भी ज्यादा बिक रहा है पतंग