रायपुर:देश में इन दिनों महंगाई (Inflation) आसमान छू रही है. बात अगर सब्जियों (Vegetable ) की कीमत की करें, तो हर सब्जी का भाव इन दिनों बढ़ा हुआ है. वहीं, टमाटर की कीमत सुनकर रायपुर के सब्जी बाजार (vegetable market) में ग्राहक (Customer) भड़क रहे हैं. दरअसल, जो टमाटर 5 रुपये और 10 रुपये किलो बिकता था, वो आज 50 से 60 रुपए प्रति किलों बिक रहा है. एक समय तो ऐसा आया कि टमाटर की कीमत 2 रुपये प्रति किलो हो गई थी. जिसके बाद किसानों (Farmers) ने विरोध स्वरूप कई ट्रक टमाटर सड़कों पर भी फेंक दिया था, लेकिन आज वही टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के बढ़ते दाम (Tomato price) ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है.
अचानक बढ़े टमाटर के दाम
टमाटर हर सब्जी में प्रायः उपयोग किया जाता है. लेकिन बढ़ते दाम की वजह से अब सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल बहुत कम हो रहा है. टमाटर के बढ़ते दाम की वजह से आम लोग परेशान है. उनका कहना है कि टमाटर का उपयोग अधिकतर सब्जियों में किया जाता है, लेकिन जिस तेजी से इसके दाम बढ़ रहे हैं. इसका उपयोग करना मुश्किल हो गया है. टमाटर के दाम 50 से 60 रुपए प्रति किलो हो गया है. जबकि पहले के दिनों में यह ₹5 ओर ₹10 किलो बिकता था.