रायपुर: कीर्ति चक्र से सम्मानित तीनों जवान 2021 में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके साहस और वीरता के चलते तीनों के परिजनों को 26 जनवरी के मौके पर कीर्ति चक्र देकर सम्मानित किया गया.
2021 में हुए थे शहीद: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कीर्ति चक्र के लिए 6 जवानों के नामों का एलान किया था. जिसमें छत्तीसगढ़ के ही तीन जवानों के नाम शामिल हैं. ये जवान 2 अप्रैल 2021 में ग्राम पेद्दागेलूर, टेकलगुड़ेम, जोनागुड़ा, झीरम और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति के सूचना पर विशेष अभियान में रवाना हुए थे. तीन अप्रैल 2021 को संयुक्त पुलिस बल ग्राम पेद्दागेलूर और टेकुलगुड़ेम के सघन जंगल,पहाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग करते हुये आगे बढ़ रहे थे. उसी समय घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस घटना में उनि दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण और एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप शहीद हो गए.
माओवादियों ने घात लगाकर किया हमला:सोढ़ी बीजापुर जिले के आवापल्ली क्षेत्र के पुनूर गांव के मूल निवासी थे. जो बस्तर संभाग के अंतर्गत आता है. उनका परिवार वर्तमान में बीजापुर कस्बे में रहता है. वे छत्तीसगढ़ पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) इकाई में एक हेड कांस्टेबल थे. 2021 में बीजापुर जिले में माओवादियों ने घात लगाकर उनपर हमला किया. जिसमें वह शहीद हो गए. इसी घटना में शहीद हुए दो और पुलिस कर्मियों सब-इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज और हेड कांस्टेबल श्रवण कश्यप भी शामिल हैं. भारद्वाज और सोढ़ी राज्य के अग्रिम पंक्ति के नक्सल विरोधी बल डीआरजी से जुड़े थे. जबकि कश्यप विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का हिस्सा थे.