छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद कांग्रेस का EVM विलाप
रायपुर:छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार को कांग्रेस पार्टी पचा नहीं पा रही है. अब कांग्रेस ने एक बार फिर से EVM पर सवाल उठाया. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बैलेट के जरिेये चुनाव कराने की मांग की है.
फिर निकला EVM का जिन्न: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की वजह से कांग्रेस की हार छत्तीसगढ़ में हुई है. ये कहना है छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का. रायपुर में उन्होंने कहा कि, ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें कई प्रत्याशियों ने की है. जिससे साफ जाहिर कि, इस मशीन की वजह से ही कांग्रेस को हार मिली है.
"छत्तीसगढ़ का परिणाम अप्रत्याशित और चौंकाने वाला है. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो जो परिणाम आए हैं, वह यह बताने के लिए काफी है, कि कहीं ना कहीं ईवीएम में गड़बड़ियां हुई हैं. आज छत्तीसगढ़ की जनता यह मनाने को तैयार नहीं है कि, कांग्रेस की सरकार यहां नहीं बनेगी. चुनाव आयोग को इसको संज्ञान में लेना चाहिए. यदि प्रजातंत्र में किसी प्रणाली पर सवाल खड़े किए जाते हैं और आशंका व्यक्त की जाती है, तो उस प्रणाली पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए." सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस
कांग्रेस को दूसरे का सहारा: कांग्रेस पार्टी हार की वजह ईवीएम को मान रही है. कांग्रेस के मुताबिक, कुरूद विधानसभा में बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि, उन्होंने पूरे परिवार के साथ वोटिंग की. उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी का हवाला देकर कहा कि, उन्हें एक भी वोट नहीं मिला. इसी तरह कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के बारे में बताया कि, उसने भी वोट गायब होने का आरोप लगाया. कांग्रेस के मुताबिक, रायपुर ग्रामीण में बीजेपी प्रत्याशी कहीं दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन वो 40 हजार वोट से जीत गए.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी जांच कराकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.