रायपुर: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें धीरेंद्र कह रहे हैं कि "छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं." जबकि कांग्रेस सरकार का दावा हैं कि प्रदेश में धर्मांतरण नहीं हो रहा है. इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार किया है.
बागेश्वर धाम महाराज पर लखमा का पलटवार:कवासीलखमा ने कहा कि "उनको कहां से सपना आया, यह वही बाबा हैं, जिन्हें नागपुर में चुनौती दी गई थी. हम पूरी सच्चाई और कसम के साथ कहते हैं कि यदि आप महाराज और पंडित हैं, तो मेरे साथ बस्तर आएं, कल परसो में कोई धर्मांतरण होता है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और नहीं हुआ होगा तो वह पंडिताई छोड़ दें. इस पंडित को नागपुर में चुनौती दिया गया है. अभी कोर्ट में जाने वाला है. उस समय पता चलेगा पंडित की सच्चाई का."
राजधानी में 17 से 23 जनवरी तक कथा : बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीरामकथा वाचन के लिए रायपुर आये हुए हैं. राजधानी के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 23 जनवरी तक श्रीरामकथा वाचन का आयोजन किया गया है. यहां रोजाना दोपहर एक बजे से श्रीरामकथा वाचन हो रही है. यहां धीरेंद्र कृष्ण का दो दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा.