छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur latest news: मंत्री लखमा की बागेश्वर सरकार को चुनौती, कहा "चलो मेरे साथ बस्तर, यदि हुआ होगा धर्मांतरण तो मैं छोड़ दूंगा राजनीति" - धतरपुर जिले के ग्राम गड़ा में बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम के पुजारी और प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र महाराज को छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ी चुनौती दी है. लखमा ने कहा कि "मेरे साथ बस्तर चलें, यदि वहां धर्मांतरण हुआ होगा, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और नहीं हुआ होगा तो आप पंडिताई छोड़ दीजिएगा". लखमा ने यह बयान धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान पर दिया, जिसमें धीरेंद्र ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण होने की बात कही है.

Kawasi lakhma targets Bageshwar Dham
धर्मांतरण पर लखमा और धीरेंद्र महाराज आमने सामने

By

Published : Jan 19, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 6:48 PM IST

कवासी लखमा ने बागेश्वर धाम महाराज को दी चुनौती

रायपुर: बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें धीरेंद्र कह रहे हैं कि "छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं." जबकि कांग्रेस सरकार का दावा हैं कि प्रदेश में धर्मांतरण नहीं हो रहा है. इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार किया है.

बागेश्वर धाम महाराज पर लखमा का पलटवार:कवासीलखमा ने कहा कि "उनको कहां से सपना आया, यह वही बाबा हैं, जिन्हें नागपुर में चुनौती दी गई थी. हम पूरी सच्चाई और कसम के साथ कहते हैं कि यदि आप महाराज और पंडित हैं, तो मेरे साथ बस्तर आएं, कल परसो में कोई धर्मांतरण होता है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और नहीं हुआ होगा तो वह पंडिताई छोड़ दें. इस पंडित को नागपुर में चुनौती दिया गया है. अभी कोर्ट में जाने वाला है. उस समय पता चलेगा पंडित की सच्चाई का."

राजधानी में 17 से 23 जनवरी तक कथा : बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध संत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रीरामकथा वाचन के लिए रायपुर आये हुए हैं. राजधानी के गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर मैदान में 17 से 23 जनवरी तक श्रीरामकथा वाचन का आयोजन किया गया है. यहां रोजाना दोपहर एक बजे से श्रीरामकथा वाचन हो रही है. यहां धीरेंद्र कृष्ण का दो दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा.

यह भी पढ़ें:Bageshwar Sarkar: कथा बीच में छोड़कर भागने के आरोप पर बोले बागेश्वर सरकार- हमारी कथा 7 दिन की ही थी


क्या है बागेश्वर धाम? :मध्यप्रदेश के धतरपुर जिले के ग्राम गड़ा में बागेश्वर धाम स्थित है. बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्तों को देखकर ही बता देते हैं कि उन्हें क्या समस्या है. बागेश्वर धाम में रोजाना हजारों की तादाद में लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं. जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए लंबी-चौड़ी लाइन लगती है. बाद में पंडित धीरेंद्र भक्तों से मिलकर एक पर्ची बनाते हैं, जहां वो उनकी परेशानियों को लिख देते हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ये अंदाज देख लोग हैरान हैं.

Last Updated : Jan 19, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details