रायपुर : अमित जोगी द्वारा सोशल मीडिया पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर किए गए पोस्ट पर लखमा ने पलटवार किया है. लखमा ने अमित जोगी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, 'अमित जोगी पार्टी को डुबाने वाले हैं'.
लखमा ने जोगी पर किया पलटवार, कहा - 'पार्टी को डुबोने वाले हैं अमित' - आबकारी मंत्री कवासी लखमा
अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर शराबबंदी को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसा था. पोस्ट में उन्होंने कवासी लखमा को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी, जिसका लखमा ने जवाब दिया है.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, 'अजीत जोगी पुत्र मोह में बर्बाद हो गए हैं. अमित पार्टी को डुबोने वाले हैं. वो मां-बाप की इज्जत नहीं करते हैं साथ ही अमित जोगी राजनीति में पूरी तरह फेल हैं'.
कवासी लखमा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, 'अमित जोगी के पास अब कोई काम नहीं बचा है इसीलिए वो अनर्गल बातें कर रहे हैं'.
दरअसल अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर शराबबंदी को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसा था. पोस्ट में उन्होंने कवासी लखमा को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी, जिसका लखमा ने जवाब दिया है.