छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कन्या राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहने वाला है साल 2024, जानिए

Kanya Rashifal 2024 सोमवार से नए साल 2024 की शुरुआत हो रही है. ऐसे में नया साल कन्या राशि वाले जातकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैसा रहने वाला है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कन्या राशि के लिए साल शुभ रहने वाला है. Virgo Yearly Horoscope

Kanya Rashifal 2024
कन्या राशिफल 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 2:41 PM IST

कन्या राशि के जातकों का राशिफल 2024

रायपुर: साल 2024 में कन्या राशि वाले जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. कन्या राशि वाले जातकों के तारों और सितारों की बात करें तो शनि गोचर कन्या राशि के छठे भाव में होने की वजह से आपको स्वास्थ्य शिक्षा और करियर में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. मई के महीने में गुरु आपकी कन्या राशि से नवम भाव में आकर वृषभ राशि में संचार करेंगे, जो बीते वर्ष की तुलना में शुभ रहने वाला है. लेकिन राहु केतु का गोचर साल 2024 आपके लिए अनुकूल नहीं है. केतु आपकी राशि में विराजमान है और राहु आपकी राशि पर सीधी दृष्टि जमाकर रखे हुए हैं. ऐसे में राहु और केतु आपके रिश्ते स्वास्थ्य और स्वभाव को भी प्रभावित करेंगे. ऐसे समय में अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा.

कन्या राशि का साल 2024 का राशिफल: नया साल 2024 कन्या राशि वाले जातकों के लिए करियर कारोबार और आर्थिक मामलों में बेहतर रहने वाला है. आपको इस साल अप्रैल के बाद से कैरियर में आगे बढ़ने का मौका मिलता रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत और योग्यता को नई पहचान मिलेगी. करियर में प्रमोशन और आर्थिक लाभ मिल सकता है. वर्ष के अंतिम 3 महीने और अप्रैल के महीने में किसी विषय को लेकर आपके कार्य क्षेत्र में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. मई 2024 से कारोबार में वृद्धि देखने को मिलेगी. धन निवेश से लाभ मिलेगा. परीक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में आपका प्रदर्शन बेहतर और सकारात्मक रहने वाला है.

कैसी रहेगी कन्या राशि वालों की लव लाइफ: साल 2024 कन्या राशि वाले जातकों के लिए लव लाइफ और फैमिली लाइफ के मामले में सामान्य रूप से अच्छा रहने वाला है. अप्रैल तक आपको अपने रिश्ते को बहुत ही गंभीरता और संयम से संभालना होगा. इसके बाद का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. मई के बाद परिवार के साथ यात्रा का भी अवसर मिल सकता है. पिता और वरिष्ठजनों का आपके सहयोग और स्नेह मिलेगा. राहु केतु आपके मूड और विचारों को प्रभावित करेंगे. इसलिए रिश्तो में संतुलन बनाने के लिए सहनशीलता का ध्यान रखना होगा.

स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से रहें सावधान: कन्या राशि वाले जातकों के राहु और केतु के प्रतिकूल प्रभाव की वजह से आपको साल 2024 में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जहरीले जीव जंतु और कुत्ते से सावधान रहने की जरूरत है. फूड प्वाइजनिंग और पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है.

इन उपायों को अपनाने से मिलेगा लाभ: कन्या राशि वाले जातकों को वर्ष 2024 में दुर्गा चालीसा अथवा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. गणेश जी को दूर्वा भी नियमित चढ़ाए इससे बुद्धि संयमित रहेगी. रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं, तो अष्टमुखी और 10 मुखी रुद्राक्ष धारण करना आपके लिए कल्याणकारी होगा.

साल 2024 मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, जानिए
Taurus Horoscope 2024: जानिए वृषभ राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल
Aries horoscope 2024: जानिए मेष राशि का वार्षिक राशिफल, कैसा रहेगा मेष राशि के जातकों के लिए नया साल 2024
Last Updated : Jan 2, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details