रायपुर: बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. जहां वो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर बरसे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए पूछे गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ को अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 'इमरान भाई' की भाषा बोलनी पड़ रही है'.
दरअसल कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था, जिसका जवाब देते हुए कहा कि 'राहुल गांधी के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि 'राहुल गांधी जी 'इमरान भाई' की बात बोलते थे. अब कमलनाथ को भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भाषा बोलनी पड़ रही है, यह अफसोस कि बात है'.