रायपुर:पुराने वर्ष की विदाई के साथ ही लोग नया साल 2021 के आगमन की तैयारियों को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. 2020 की तुलना में आने वाला साल 2021 ज्योतिष की नजर में अच्छा रहने वाला है. ज्योतिष की नजर से देखें तो साल 2021 कई राशियों के लिए शुभ फल देने वाला है. कुछ राशियों के लिए सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. जानिए आपके लिए कैसा रहेगा साल 2021
जानें, क्या कहते हैं आपके ग्रह-नक्षत्र ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि साल 2021 का अंक 5 है. जो बुध का अंक है. भगवान गणेश की कृपा से इस साल रिद्धि-सिद्धि की कृपा सब पर होने वाली हैं. लोगों का उत्साह ऊंचा रहेगा. कामकाज में मन लगेगा और लक्ष्मी की कृपा रहेगी. साल की शुरुआत मकर राशि में 2 बड़े ग्रह शनि और गुरु की उपस्थिति से हो रही है. वह उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में है जो कि एक सुंदर प्रभाव बनाते है. बुद्धि बल, विवेक और संस्कारों को बल देते हैं. राशियों की बात की जाए तो मेष राशि और वृष राशि लाभ में रहने वाले हैं. मिथुन, तुला और कुंभ राशि को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है.
वर्ष, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए कैसा होगा 2021?कर्क राशि के लिए आने वाला वर्ष संपत्ति संबंधी मामलों को बल देने वाला है. सिंह राशि वालों के पुराने रोग उभर सकते हैं. वृश्चिक राशि वालों के लिए यह साल पराक्रम को बढ़ाने वाला होगा. इन्हें जोखिम उठाने में सतर्कता बरतने की जरूरत भी रहेगी. मकर राशि वालों को जिम्मेदारी निभाने के मौके मिलेंगे. मीन राशि वालों के लिए यह साल आर्थिक लाभ के साथ मिलाजुला रहने वाला है. खर्च बढ़ेगा.
पढ़ें: राशिफल 2021: किसकी चमकेगी किस्मत, किसका पलटेगा भाग्य, जानिए कैसा रहेगा नया साल
कोरोना का प्रभाव होगा कम
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा से कोविड इस साल बेअसर हो जाएगा. 2020 की तुलना में उसका प्रभाव न के बराबर रहेगा. अप्रैल में गुरु के कुंभ राशि में जाने के बाद कोविड-19 का प्रभाव बहुत कम हो जाएगा.