छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

junior doctor strike: जूनियर डाक्टरों की हड़ताल खत्म होगी! - Junior Doctor Strike Over Stipend

Junior Doctor Strike Over Stipend: छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की पिछले 6 दिनों से हड़ताल चल रही है. इस हड़ताल पर जल्द निष्कर्ष निकल सकता है. सीएम भूपेश बघेल ने जूनियर डॉक्टरों को मुलाकात के लिए बुलाया. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता की अगुवाई में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है.

Junior doctors meet cm bhupesh baghel
जूनियर डाक्टरों ने मुख्यमंत्री से मिलाकात की

By

Published : Jan 24, 2023, 5:13 PM IST

जूनियर डाक्टरों ने मुख्यमंत्री से मिलाकात की

रायपुर: कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "जूनियर डाक्टरों की मांगें जायज है. मुख्यमंत्री ने हड़ताल कर रहे जूनियर डाक्टरों को हड़ताल समाप्त करने को कहा और शाम को मुख्यमंत्री निवास में प्रतिनिधिमंडल को मिलने बुलाया है."

क्यों कर रहे हैं जूनियर डॉक्टर हड़ताल:कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड और बांड की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं. आज हम लोगों ने मुख्यमंत्री से एयरपोर्ट पर मुलाकात की और जूनियर डॉक्टरों की मांगों को लेकर सीएम से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने हड़ताल समाप्त कर जूनियर डॉक्टर के प्रतिनिधिमंडल को आज शाम मिलने को बुलाया है."

हड़ताल समाप्त कर मुख्यमंत्री से मिलेंगे:कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि "उम्मीद है आज शाम जूनियर डॉक्टर अपनी हड़ताल समाप्त कर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. सरकार जूनियर डॉक्टर के स्टाइपेंड बढ़ाने और बांड संबंधी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी और बीच का रास्ता निकाल कर एक संतोषजनक हल निकालेगी. मैंने जूनियर डॉक्टर के सभी प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि मरीजों की तकलीफ को देखते हुए हड़ताल को तुरंत खत्म करना चाहिये."

यह भी पढ़ें: cg Junior Doctors Association strike: छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, मानदेय बढ़ाने की मांग

"IMA डॉक्टरों के डिमांड की के समर्थन में": इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि " इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर के डिमांड के समर्थन में है. ना कि हड़ताल को लेकर. डॉक्टर समुदाय के लिए हड़ताल एक बहुत ही अप्रिय कदम और अंतिम कदम होता है. जूनियर डॉक्टर अपने स्टाइपेंड को बढ़ाने के लिए अलग-अलग मंचों पर अपनी मांग पहले भी रख चुके हैं इससे पहले भी 3 साल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के सामने मानदेय की मांग को बढ़ाने की बात रखी गई थी जिस पर आश्वासन देकर उनका हड़ताल बंद कर दिया गया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details