रायपुर: कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "जूनियर डाक्टरों की मांगें जायज है. मुख्यमंत्री ने हड़ताल कर रहे जूनियर डाक्टरों को हड़ताल समाप्त करने को कहा और शाम को मुख्यमंत्री निवास में प्रतिनिधिमंडल को मिलने बुलाया है."
क्यों कर रहे हैं जूनियर डॉक्टर हड़ताल:कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि "जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड और बांड की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं. आज हम लोगों ने मुख्यमंत्री से एयरपोर्ट पर मुलाकात की और जूनियर डॉक्टरों की मांगों को लेकर सीएम से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने हड़ताल समाप्त कर जूनियर डॉक्टर के प्रतिनिधिमंडल को आज शाम मिलने को बुलाया है."
हड़ताल समाप्त कर मुख्यमंत्री से मिलेंगे:कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि "उम्मीद है आज शाम जूनियर डॉक्टर अपनी हड़ताल समाप्त कर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. सरकार जूनियर डॉक्टर के स्टाइपेंड बढ़ाने और बांड संबंधी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी और बीच का रास्ता निकाल कर एक संतोषजनक हल निकालेगी. मैंने जूनियर डॉक्टर के सभी प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि मरीजों की तकलीफ को देखते हुए हड़ताल को तुरंत खत्म करना चाहिये."