छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Junior Boys National Boxing Championship: बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की उम्मीदों को झटका, अंश कुमार यादव की 5-0 से हार

Junior Boys National Boxing Championship बुधवार को जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ की उम्मीदों को झटका लगा है. एसएससीबी के जसनदीप (57 किग्रा) ने छत्तीसगढ़ के अंश कुमार यादव को कड़े मुकाबले में हरा दिया.

Junior Boys National Boxing Championship
छत्तीसगढ़ के अंश कुमार यादव की हार

By

Published : Jul 13, 2023, 8:03 AM IST

ईटानगर/रायपुर:अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5वीं जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देशभर के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ की ओर से भी जूनियर बॉयज बॉक्सिंग के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं. लेकिन तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के अंश कुमार यादव को क्वॉर्टर फाइनल के लिए हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

छत्तीसगढ़ की उम्मदों को झटका: ईटानगर में 5वीं जूनियर बॉयज़ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन क्वॉर्टर फाइनल के मुकाबले हुए. जिसमें छत्तीसगढ़ की ओर से अंश कुमार यादव ने क्वॉर्टर फाइनल के लिए एसएससीबी के जसनदीप (57 किग्रा) को चुनौती दी. लेकिन जसनदीप (57 किग्रा) ने छत्तीसगढ़ के अंश कुमार यादव को कड़े मुकाबले में 4-1 से हरा दिया.

क्वॉर्टर फाइनल में एसएससीबी के 12 मुक्केबाज:सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के युवा मुक्केबाजों ने इस प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाया है. एसएससीबी के 12 युवा मुक्केबाजों ने क्वॉर्टर फाइनल के लिए हुए मुकाबले में शामदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही 12 मुक्केबाजों ने क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया है.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) की विज्ञप्ति के अनुसार, एसएससीबी के आकाश बधवार ने 46 किग्रा वर्ग में दिन की कार्रवाई शुरू की. अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए उन्होंने इस बार मणिपुर के ऋषि सिंह के खिलाफ 5-0 से एक और बड़ी जीत हासिल की. वहीं 66 किग्रा वर्ग में एसएससीबी के प्रशांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के रोनित टोकस को आसानी से हरा दिया. पैनल ने सर्वसम्मत से रोनित टोकस के पक्ष में निर्णय दिया.

चंडीगढ़ के दो मुक्केबाज, निखिल नंदल (50 किग्रा) और अरमान (57 किग्रा) ने भी क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. निखिल ने महाराष्ट्र के समद शेख पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की. अरमान ने राउंड 1 में रेफरी द्वारा प्रतियोगिता (आरएससी) के फैसले को रोककर नागालैंड के बिशाल सिंह को हरा दिया. हरियाणा के सिकंदर (48 किग्रा) ने तीसरे दिन तमिलनाडु के एम मणिकंद विशाल के खिलाफ राउंड 2 में रेफरी द्वारा प्रतियोगिता (आरएससी) रोकने के फैसले के बाद सर्वोच्च स्थान हासिल किया.

IND vs WI 1st Test : वेस्टइंडीज महज 150 रन पर ऑलआउट, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर (80/0)
रुबलेव को हरा कर विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच
भारतीय महिला हॉकी टीम का जर्मनी व स्पेन का दौरा, जानिए कब-कब खेले जाएंगे मैच

छह मुक्केबाजों ने आरएससी से जीते मैच: के साथ छह एसएससीबी मुक्केबाजों ने रेफरी द्वारा प्रतियोगिता रोकने (आरएससी) के फैसले के साथ अपने मैच जीते. इनमें हेमंत सांगवान (80+किग्रा), साहिल बॉर्ड (52 किग्रा), एम कबिराज सिंह (63 किग्रा), राहुल कुंडू (70 किग्रा), साहिल (75 किग्रा), हार्दिक पंवार (80 किग्रा) शामिल हैं.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details