रायपुर: नया रायपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी 1 जुलाई से खुलने जा रही है. कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद होने के 3 महीने बाद दोबारा पर्यटकों के लिए जंगल सफारी खोला जा रहा है. प्रदेश सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है.
WHO की गाइडलाइन्स करना होगा फॉलो
हालांकि जंगल सफारी आने वाले पर्यटकों को WHO की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना पड़ेगा. सफारी में सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. किसी भी पर्यटक को अंदर घुसने से पहले सैनिटाइज होकर ही सफारी के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. इस दौरान आने वाले तमामल पर्यटकों का रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाएगा. पर्यटकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और उनका टेम्परेचर भी नोट किया जाएगा.