रायपुर: भारतीय जनता पार्टी को आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है. पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद नड्डा को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.
जे पी नड्डा की हो सकती है ताजपोशी, पूर्व CM रमन समेत छग BJP के बड़े नेता दिल्ली में
जेपी नड्डा को आज बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसके लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल दिल्ली में मौजूद हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज पार्टी मुख्यालय में होगी.
छात्र राजनीति से शुरुआत
नड्डा ने राजनीति में शुरुआत छात्र राजनीति से की थी. संगठन में उनका दशकों पुराना अनुभव, आरएसएस से उनकी नजदीकी और स्वच्छ छवि उनकी ताकत है. नड्डा को गत वर्ष जुलाई में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. यह इस बात का संकेत था कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा के नेता संगठन के शीर्ष पद के लिए संभावित पसंद हैं.