छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून - Journalist security in chhattisgarh

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए जल्द ही समिति राज्य के अंचलों का दौरा कर पत्रकार, पत्रकार संगठनों और आम नागरिकों से चर्चा करेगी.

पत्रकार सुरक्षा कानून

By

Published : Nov 11, 2019, 8:40 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाएगा. इसके लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आफताब आलम की अध्यक्षता में गठित समिति ने प्रस्तावित कानून का प्रारूप तैयार किया है. इस कानून पर पत्रकारों, पत्रकार संगठनों, आमजनों से चर्चा और सुझाव लेने के लिए समिति विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगी.

  • समिति 16 नवंबर को रायपुर के विशिष्ठ अतिथि विश्राम गृह पहुना में दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक पत्रकार एवं पत्रकार संगठनों से और 3:30 से शाम 5 बजे तक आमजनों से चर्चा कर सुझाव लेगी.
  • 17 नवंबर को सर्किट हाउस जगदलपुर में 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पत्रकार और पत्रकार संगठनों और 3 से 4 बजे तक आम नागरिकों से सुझाव लेगी.
  • 18 नवंबर को अंबिकापुर पहुंचेगी और दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक पत्रकार और पत्रकार संगठनों से, दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक आम नागरिकों से चर्चा कर सुझाव लेगी.

बता दें कि प्रदेश में पत्रकार निर्भीकता से स्वतंत्र लेखन कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का निर्णय लिया है.

ये हैं समिति के सदस्य

समिति में हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जज न्यायमूर्ति अंजना प्रकाश, हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजूराम चन्द्रन, हाईकोर्ट महाधिवक्ता, पुलिस महानिदेशक, विधि विभाग के प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन और प्रकाश दुबे शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details