रायपुर: राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के पत्रकार धरना प्रदर्शन कर रहे थे. कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर हुए हमले को लेकर प्रदेशभर के पत्रकारों में गुस्सा है, उन्होंने इस हमले के खिलाफ रैली भी निकाली थी. जिसे पुलिस ने बैरिकेडिंग कर काली मंदिर के पास रोक दिया. पत्रकारों की मांग थी कि उन्हें CM भूपेश बघेल से मिलने दिया जाए. पत्रकार CM बघेल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने की मांग कर रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने पत्रकारों को CM बघेल से नहीं मिलने दिया, जिसके बाद पत्रकारों ने ज्ञापन को बैरिकेडिंग के पास ही जला दिया. जिसके बाद पत्रकार कमल शुक्ला ने भूख हड़ताल करने का फैसला लिया.
बता दें बीते दिनों कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला पर पूर्व कांग्रेस नेता ने हमला किया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारों ने इस मारपीट की कड़ी निंदा की थी. साथ ही पत्रकारों पर हो रहे हमले और मारपीट से पत्रकारों में काफी गुस्सा है. प्रदेशभर के कई पत्रकार कमल शुक्ला पर हुए हमले को लेकर रायपुर पहुंचे थे. वे गांधी मैदान में धरने पर बैठे थे. धरना खत्म करने के बाद पत्रकार सीएम निवास की ओर कूच कर रहे थे. लेकिन पत्रकारों को रोक दिया गया. जिसके बाद सीएम से मुलाकात को लेकर पत्रकार अड़ गए. पुलिस के रोके जाने पर पत्रकारों ने प्रदर्शन तेज कर दिया.
पढ़ें:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, दी महत्वपूर्ण जानकारी