छत्तीसगढ़

chhattisgarh

स्थानीय पत्रकार ने बीजापुर एनकाउंटर में लापता हुए जवान को लेकर किया ये दावा

By

Published : Apr 7, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 5:07 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 अप्रैल को एनकाउंटर हुआ था. इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए थे, 31 जवान घायल हैं. साथ ही एक जवान लापता है. बस्तर के एक स्थानीय पत्रकार गणेश मिश्रा ने दावा किया है कि उन्हें नक्सलियों ने दो बार फोन करके लापता जवान के कब्जे में होने की बात कही है. देखिए पत्रकार ने और क्या-क्या बताया है.

bijapur naxal attack_ganesh mishra_bijapur encounter missing jawan
स्थानीय पत्रकार गणेश मिश्रा बीजापुर एनकाउंटर

रायपुर: बस्तर के एक स्थानीय पत्रकार गणेश मिश्रा ने दावा किया है कि नक्सलियों ने उन्हें दो बार फोन करके लापता जवान के कब्जे में होने की बात कही है. गणेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें सोमवार और मंगलवार को नक्सलियों ने फोन किया. पत्रकार का दावा है कि नक्सलियों ने उसे जवान के घायल होने की जानकारी दी है. पत्रकार के मुताबिक नक्सलियों ने कहा है कि वे जवान का इलाज कर रहे हैं, दो दिन में उसे छोड़ देंगे.

लापता हुए जवान को लेकर स्थानीय पत्रकार ने किया दावा

गणेश मिश्रा के मुताबिक लापता जवान की बच्ची का वीडियो नक्सलियों तक पहुंचा है. नक्सली मिसिंग जवान की फोटो या वीडियो भी जल्द जारी कर सकते हैं, ऐसी जानकारी लोकल जर्नलिस्ट ने दी है.

बीजापुर से अगवा जवान को रिहा करने के लिए नक्सलियों ने सरकार के सामने रखी शर्त !

नक्सलियों ने प्रेस नोट किया जारी

इससे पहले बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने स्थानीय मीडिया को प्रेस नोट भेजकर ये दावा किया है कि वो सरकार से बातचीत करना चाहते हैं. नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के लापता जवान को अपने कब्जे में होने का भी दावा किया है. प्रेस नोट के मुताबिक नक्सलियों ने जवान को छोड़ने के लिए सरकार के सामने मध्यस्थता की शर्त रखी है.

नक्सलियों ने मध्यस्थता करने वालों के नाम मांगे

प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने कहा है कि सरकार को नक्सलियों के साथ मध्यस्थता करने वालों के नाम तय करने हैं. नाम तय होने के बाद नक्सली सरकार के साथ बातचीत करेंगे. बातचीत के बाद नक्सली जवान को रिहा करने का दावा कर रहे हैं. प्रेस नोट में यह भी दावा किया गया है कि जबतक सरकार से बात नहीं होती है, जवान को अपने कब्जे में सुरक्षित रखेंगे.

Last Updated : Apr 7, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details