छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: जोगी कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान, सदस्य बनने वाले कहलाएंगे जोगी मितान - ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है. साल के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इसी के क्रम में छत्तीसगढ़ की स्थानीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है. जनता कांग्रेस जे ने रविवार को अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

Jogi Congress started membership drive
जोगी कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान

By

Published : Apr 30, 2023, 8:58 PM IST

जोगी कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान

रायपुर:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने रायपुर में रविवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान अगले 30 दिनों तक चलने वाला है. यह राज्यस्तरीय डिजिटल और ऑन-ग्राउंड अभियान होगा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्रकारवार्ता कर सदस्यता अभियान का आगाज किया है. अमित जोगी ने कहा कहा कि "सदस्यता महाभियान का मुख्य लक्ष्य हर उस छत्तीसगढ़वासी को जोड़ने और संगठित करने का है, जो छत्तीसगढ़ प्रथम की विचारधारा में विश्वास करता है. हम इन सभी साथियों को जोड़कर 2023 में 'छत्तीसगढ़ के अपन सरकार' बनाने की संघर्ष यात्रा को शुरू करेंगे.

कार्यकर्ता अब कहलाएंगे जोगी मितान:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि "सदस्यता अभियान का पहला चरण हमारे पार्टी संस्थापक और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की पुण्यतिथि यानी 29 मई 2023 तक चलाया जाएगा. इस अभियान के जरिए जुड़ने वाले सभी बंधुओं को हम कार्यकर्ता या नेता नहीं बल्कि जोगी मितान के रूप में देख रहे हैं."

जुड़ने वालों का किया जाएगा मुफ्त स्वास्थ्य बीमा:अमित जोगी ने कहा "अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की ओर से चलाए जा रहे किसी भी सदस्यता अभियान से हमारा अभियान अलग है. हम जनता कांग्रेस को एक ऐसा मंच बनाना चाहते हैं, जो छत्तीसगढ़ महतारी के असली 'माटी पुत्रों' 'भूमि पुत्रों की आवज बने. उनकी समस्याओं, मांगों, और आकांक्षाओं को स्वर दे सकें. अभियान से जुड़ने वाले सभी नए और पुराने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथियों को पार्टी की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें- जेसीसीजे की बड़ी कार्रवाई: धर्मजीत सिंह जोगी कांग्रेस से निष्कासित

आलाकमान का नहीं करना होगा इंतजार :अमित जोगी ने कहा "स्थानीय नेतृत्व को दोनों ही दल कोई सम्मान नहीं देते. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अगले दस-पंद्रह वर्षों का विजन लेकर लोगों के बीच जाएगी. कांग्रेस या बीजेपी की तरह हमारी पार्टी में फैसले लेने के लिए आलाकमान या दिल्ली का मुंह नहीं देखना होगा."

तीन स्तर पर चलेगा अभियान:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का अभियान तीन स्तर पर शुरू हो रहा है. पहला ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म, दूसरा टेलीफोनिक सदस्यता हेल्पलाइन और तीसरा ऑन-ग्राउंड सदस्यता डेस्क है. ऑन-ग्राउंड मेंबरशिप डेस्क सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details