जोगी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नितिन भंसाली ने दिया इस्तीफा, लग रही ये अटकलें - chhattisgarh news
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रमुख प्रवक्ता नितिन भंसाली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है.
रायपुर: रायपुर से बड़ी खबर आ रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रमुख प्रवक्ता ने नीतिन भंसाली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. ऐसे में नीतिन भंसाली के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है.
उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन को पत्र लिखा है. इसमें लिखा है कि-
आदरणीय अध्यक्ष जी मैं आज अपने व्यक्तिगत और कुछ अन्य बातों की वजह से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रमुख प्रवक्ता, पदेन कोर कमेटी सदस्य, स्टार प्रचारक और रायपुर शहर और ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया आप इस बात से अवगत हो.