loksabha election 2019: झारखंड के CM रघुवर दास का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द - झारखंड के मुख्य्मंत्री रघुवार दास
झारखंड के मुख्य्मंत्री रघुवार दास आज प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले थे.
मुख्य्मंत्री रघुवार दास फाइल फोटो
रायपुर: गुरुवार को पहले चरण का चुनाव होना है. इसके पहले पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया. झारखंड के मुख्य्मंत्री रघुवार दास आज प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले थे. लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया है.
- रघुवर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने वाले थे. वे छत्तीसगढ़ में तीन सभाएं करने वाले थे. पहली सभा सारंगढ़ में होनी थी.
- अभनपुर में आमसभा को संबोधित करने वाल थे.
- 3.30 बजे ग्राम सारखी से प्रस्थान कर विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विशेष विमान से बिरसागुढ़ा एयरपोर्ट, रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.
Last Updated : Apr 8, 2019, 4:12 PM IST