रायपुर: बीजापुर के सराफा कारोबारी के मुंशी का सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग बस से चोरी हो गया, जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना राजधानी के खालसा स्कूल के पास की है, जब सराफा कारोबारी के मुंशी बस से नीचे उतर वॉशरूम गए थे. इस दौरान 300 ग्राम सोना और 18 किलो चांदी से भरा बैग बस से गायब हो गया. वहीं चोरी की हुई ज्वेलरी की कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है.
ज्वेलरी से भरा बैग चोरी
बता दें कि प्रार्थी का नाम मनोज चंद्राकर है, वह बीजापुर में मौजूद एक ज्वेलरी शॉप में मुंशी का काम करता है. सोने-चांदी के जेवर को ठीक करवाने और पॉलिश करवाने के लिए वह उन्हें लेकर रायपुर आया था. इसके बाद वह वापस बस से बीजापुर जा रहा था. इस दौरान रात में खालसा स्कूल के पास ज्वेलरी से भरा बैग चोरी हो गया.