छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किरणमयी नायक के बयान पर जेसीसीजे में उबाल, किया पुतला दहन - रायपुर

जेसीसीजे की महिला प्रदर्शनकारियों ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का पुतला दहन किया. भारी पुलिस बल के बावजूद महिला मोर्चा की कार्यकर्ता किरणमयी नायक का पुतला दहन करने में सफल रहीं. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं और महिला पुलिसकर्मियों के बीच झूमा झटकी भी हुई.

किरणमयी नायक के बयान पर जेसीसीजे में उबाल
किरणमयी नायक के बयान पर जेसीसीजे में उबाल

By

Published : Dec 13, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 9:52 PM IST

रायपुर : जेसीसीजे ने लिव इन रिलेशन पर दिए किरणमयी नायक के बयान पर कड़ा एतराज जताया है. इसे लेकर जेसीसीजे की महिला मोर्चा ने रायपुर के बूढ़ा तालाब में विरोध प्रदर्शन किया. महिला प्रदर्शनकारियों ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का पुतला दहन किया. भारी पुलिस बल के बावजूद महिला मोर्चा की कार्यकर्ता किरणमयी नायक का पुतला दहन करने में सफल रहीं. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं और महिला पुलिसकर्मियों के बीच झूमा झटकी भी हुई. जोगी महिला मोर्चा ने किरणमयी नायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्हें महिला आयोग के पद से हटाने की मांग भी की.

जेसीसीजे का विरोध प्रदर्शन

जेसीसीजे की महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनामिका पाल ने कहा दो दिन पहले किरणमयी नायक का बयान लिव इन रिलेशन के मुद्दे पर आया था. ऐसा बयान महिलाओं के लिए शोभा नहीं देता इस तरह का बयान नारी सम्मान पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर ता है. उन्होंने कहा कि आज हमने सांकेतिक प्रदर्शन किया है. जब किरणमयी नायक महिलाओं से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगेगी तब तक हम इस मुद्दे पर प्रदर्शन करते रहेंगे.

जेसीसीजे का विरोध प्रदर्शन

पढ़ें :छत्तीसगढ़ : महिला आयोग अध्यक्ष बोलीं- लिव-इन में रहकर रेप केस लगाने वाली लड़कियां न्याय न मांगें

क्या था पूरा मामला ?

बता दें कि 2 दिन पहले किरणमयी नायक ने कहा था कि, लड़कियां मर्जी से गलत संबंधों में पड़ती हैं पढ़ी लिखी हो कर गलत रिश्तों में रहती है और फिर रिपोर्ट लिखवाने आती हैं. ऐसी लड़कियां न्याय की उम्मीद ना करें क्योंकि आपने गलत किया है. यह फिल्मी तरीके हैं कि लोग लिव-इन में रह रहे हैं. हीरो-हीरोइन रह रहे हैं तो यहां भी यही शुरू कर दें. यह गलत परंपरा है. इन सब के चक्कर में महिलाओं और लड़कियों को नहीं आना चाहिए.

जेसीसीजे का विरोध प्रदर्शन
Last Updated : Dec 13, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details