JCCJ Candidates First List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जेसीसीजे की आई पहली लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम जारी - जेसीसीजे
JCCJ Candidates First List छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जेसीसीजे ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहले चरण के 20 में से 16 सीटों के लिए जेसीसीजे ने प्रत्याशियों के नाम घोषित किये हैं. Chhattisgarh Assembly Elections 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी पहली सूची जारी की है. जेसीसीजे ने पहले चरण की 20 सीटों में से 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिये हैं. जेसीसीजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति की अनुशंसा के बाद यह सूची जारी की गई है.
अमित जोगी ने प्रत्याशियों को दी बधाई:जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सोशल मीडिया परह लिस्ट जारी करते हुए प्रत्याशियों को अग्रिम बधाई दी है. उन्होंने ट्विट कर लिखा, "छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 16 उम्मीदवारों की प्रथम सूची पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन समिति की अनुशंसा से आज जारी की गयी है. मैं सभी प्रत्याशियों को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें देता हूं."
2018 में बसपा के साथ मिलकर जीतीं 7 सीटें:छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी ने 2016 में कांग्रेस पार्टी से इतर अपनी अलगव पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की स्थापना की. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में पहली बार जेसीसीजे ने चुनाव लड़ा. 2018 में जेसीसीजे ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से गठबंधन कर 07 सीटों पर जीत हासिल की थी. इन सात में से 05 सीटों पर जेसीसीजे प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. वहीं बसपा ने 02 सीटों पर कब्जा किया था.