छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JCCJ Candidate List In Chhattisgarh: जेसीसीजे की लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ की पहली ट्रांसजेंडर मेयर किन्नर मधु बाई भी शामिल, मरवाही से गुलाब राज सिंह, सरायपाली से किस्मत लाल नंद को टिकट - मधु बाई किन्नर

JCCJ Candidate List In Chhattisgarh जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी की है. इस बार 27 नेताओं को टिकट दिए गए हैं. इनमें कई ऐसे कैंडिडेट शामिल है जो हाल ही में जेसीसीजे से जुड़े हैं. मधु बाई ट्रांसजेंडर पर भी पार्टी ने भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया. मधु बाई रायगढ़ की पूर्व मेयर रह चुकी हैं.मरवाही से गुलाब राज सिंह को टिकट दिया है. Madhu Bai Kinnar

JCCJ Candidate List In Chhattisgarh
जेसीसीजे की पांचवी लिस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 6:35 AM IST

रायपुर:जेसीसीजे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार 27 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों को नाम फाइनल किए गए हैं. रायगढ़ से ट्रांसजेंडर और पूर्व मेयर मधु बाई , पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन, बिल्हा से नेहा भारती सहित 27 प्रत्याशियों के नाम इस लिस्ट में शामिल है. गोरेलाल बर्मन हाल ही में कांग्रेस छोड़ जोगी कांग्रेस में शामिल हुए है.

जेसीसीजे की पांचवी लिस्ट

कौन है मधु बाई:मधु बाई ट्रांसजेंडर हैं. 2014-15 में रायगढ़ नगर निगम का चुनाव जीत कर उन्होंने अपनी काबिलियत भाजपा और कांग्रेस के धाकड़ नेताओं को बता दी थी.वह चौहान समाज से आती हैं. इस समाज की रायगढ़ विधानसभा में लगभग 30 से 35 हजार वोटर है. इन वोटरों को यदि मधु बाई अपने पक्ष में कर वोट हासिल कर लेती है तो दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी को कड़ी टक्कर मिलने का अनुमान है.

जेसीसीजे ने इस लिस्ट में और किन्हें दिया टिकट:भरतपुर सोनहत से सुखमंति सिंह को टिकट दिया गया है. मनेंद्रगढ़ से आदित्य राज डेविड को उतारा गया है. भटगांव से सुनील गुप्ता को टिकट मिला है. रामानुजगंज से ज्ञानी सिंह को जेसीसीजे ने प्रत्याशी बनाया है. सीतापुर से जेम्स टोप्पो को टिकट मिला है. रायगढ़ से मुधबाई किन्नर को टिकट दिया गया है. मधु बाई किन्नर रायगढ की पूर्व मेयर रह चुकी हैं. दुर्ग शहर से ऋषि टंडन, रायपुर पश्चिम से भगत हरबंस को पार्टी ने उतारा है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे: जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अब तक 60 सीटों पर उम्मीदवारों को उतार चुकी हैं. जेसीसीजे की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को आई थी. इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. 25 अक्टूबर को जेसीसीजे ने दूसरी लिस्ट की घोषणा की. इसमें 11 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया. 25 अक्टूबर को 1 प्रत्याशी की घोषणा हुई. 26 अक्टूबर को 6 प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए. 27 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 27 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई हैं.

Amit Jogi Statement On Future Of JCCJ : भूपेश बघेल हैं एनिमी नंबर वन, जेसीसीजे की असली ताकत है जनता : अमित जोगी
Chhattisgarh Election 2023: इन 9 विधानसभा सीटों पर छत्तीसगढ़ बनने के बाद भाजपा को अबतक नहीं मिली जीत

कांग्रेस भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद जेसीसीजे में नेताओं का प्रवेश जारी है. एक के बाद एक दूसरे राजनीतिक दलों के नेता जेसीसीजे में एंट्री कर रहे हैं. बुधवार को सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद ने कांग्रेस छोड़कर जेसीसीजे ज्वाइन कर ली थी. जेसीसीजे ने उन्हें सरायपाली से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

Last Updated : Oct 28, 2023, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details