रायपुर: अमित जोगी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश भर में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन और पुतला दहन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को JCC-(J) के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने नेताजी चौक के पास ही रोक दिया.
जोगी कांग्रेस ने की सीएम हाउस घेरने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार - नेता अब पार्टी का दामन छोड़
छत्तीसगढ़ में अमित जोगी के गिरफ्तारी के बाद JCC (J) कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति गुस्सा नजर आ रहा है, जगह-जगह इन दिनों कार्यकर्ता सीएम का पुतला फूंकने का प्रयास कर रहे हैं.
इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी देर तक झूमाझटकी हुई, जिसके बाद जनता कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बिना शर्त के रिहा कर दिया.
सरकार पर लगा रहे जंगलराज का आरोप
वहीं JCC-(J) के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सरकार बदले की कार्रवाई और जंगलराज चला रही है'. अजीत जोगी दिल्ली में हैं. इसके अलावा पार्टी के कई नेता अब पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, जिससे पार्टी में वो ताकत नजर नहीं आ रही है.